खोड़ा के लाखों लोगो के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक रुप से बदलाव लाना मेरा लक्ष्य : दीपक जोशी

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Khora Colony Bureau – विद्युत विभाग देर से आया दुरुस्त आया (के आर ए) – पिछले लंबे समय से खोड़ा में कई जगह तारों के जाल एवं उल्टे सीधे बिजली के पॉल को हटाने के लिए शासन प्रशासन से पत्राचार किया जा रहा था लेकिन लंबे समय बाद आज विद्युत विभाग ने जनता की सूद ली |

खोड़ा के लाखों लोगो के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक रुप से बदलाव लाना मेरा लक्ष्य : दीपक जोशी
खोड़ा के लाखों लोगो के जीवन में आर्थिक एवं सामाजिक रुप से बदलाव लाना मेरा लक्ष्य : दीपक जोशी

आज जिन गलियों में पिछले 22 सालों से तार नहीं थे उन गलियों में आज खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के संघर्ष के बाद उन गलियों में आज विद्युत केवल बदली जा रही है खोड़ा रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया पिछले लंबे समय से इस समस्या को लेकर दिल्ली मे पावर मिनिस्ट्री को भी जा कर ज्ञापन सोपा गया था लगातार इस विषय को लेकर विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी एसडीओ एव एक्शन को भी अवगत कराया गया था लगातार मीडिया के सहयोग से आज इस समस्या का समाधान हो रहा है जिसके लिए मीडिया को भी समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से आभार वक्त किया गया।

उन्होंने बताया इसके लिए जनता का लगातार सहयोग मिला और आज 22 सालों बाद इन गलियों की जो तार बदली जा रही है उसके लिए क्षेत्र की जनता बधाई की पात्र है क्योंकि जनता ने जो सहयोग दिया है और जनता अपनी लड़ाई के लिए जो स्वयं घरों से बाहर निकली है उसी का परिणाम स्वरूप आज यह कार्य हो रहा है |लगातार जिस प्रकार से मीडिया ने इस विषय को उठाया इसके बाद प्रशासन नींद से जगा और उन्होंने आज जनता की सुध ली जिसके लिए (के आर ए) के अध्यक्ष दीपक जोशी ने अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *