(PNB Bank Scam) पीएनबी बैंक के 400 करोड़ घोटाले केस में बैंक मैनेजर गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Noida | पीएनबी बैंक (PNB Bank) के 400 करोड़ रुपए का लोन घोटाले (Loan Scam) मामले में स्पेशल एसआईटी टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने लक्ष्य तंवर (Lakshay Tanwar) और उनकी मदद करने वाले पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक उत्कर्ष कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया है |

(PNB Bank Scam) पीएनबी बैंक के 400 करोड़ घोटाले केस में बैंक मैनेजर गिरफ्तार
File Image – Representation Purpose

काफी लोग शामिल

यह एक बहुत ही बड़ा स्कैम बताया जा रहा है जिसमें कि बैंक मैनेजर और बैंक के अधिकारी भी शामिल है |

पुलिस का कहना है कि यह आरोपी ने लोन माफिया लक्ष्य तवर के साथ मिलकर लोन के मामले में करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है | लक्ष्य तंवर पर जहां करीब 30 से 35 धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े की केस दर्ज है, वही उत्कर्ष पर भी कई धाराओं में केस दर्ज है |

ग्रेटर नोएडा से किया गिरफ्तार

उत्कर्ष पहले पीएनबी की चंद्र नगर ब्रांच में मुख्य प्रबंधक था और फिलहाल वह अभी नोएडा के शास्त्र गामा कमर्शियल कंपलेक्स स्थित बैंक की शाखा में तैनात है | उत्कर्ष ने लोन माफिया लक्ष्य तवर के साथ मिलकर फर्जी तरीके से तवर को लोन दिलवाया और जिसके कारण यह है करोड़ों रुपए का घोटाला हो गया | उत्कर्ष को स्पेशल एसआईटी टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा के पीएनबी बैंक से गिरफ्तार किया गया |

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *